Life Quotes In Hindi
जिंदगी में इतनी तेजी से दौड़ो कि लोगों की बुराइयों के धागे.. आपके पैरों में ही आकर टूट जाए लोग आपकी आईडियाज को गलत बताते है तो यह आपकी जिम्मेदारी है, उनकी नहीं कि आप उनकी आइडियाज को सही साबित करके दिखाओ। जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ अंदाज से और कुछ नजरअंदाज से।