डर से मत डर कुछ अलग कर
Dar Se Mat Dar Kuch Alag Kar Short Motivational Speech By Hrithik Roshan In Hindi Here, You Can Read Every Type Of Latest Collection Best Short Inspirational Speech In Hindi For Students Life Lessons Motivational Quotes Success Story And Tips
डर..
डर से मत डर .. डर से मत डर.. कुछ अलग कर
6 उंगलियो वाला कभी कलाकार नहीं बन पायेगा
डर तुम्हे ये समझायेगा पर तू आत्मविश्वास दिखायेगा, तू डर से आँख मिलाएगा।
डर से मत डर.. कुछ अलग कर
डर का सामना कर आगे बढ़ कुछ अलग कर..
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर डर तुझे सताएगा और उसी डर का फायदा बिना चुके ये डर उढ़ायेगा
तुझसे कहेगा की तू आगे कुछ नहीं कर पायेगा पर क्या वो लिख कर दे पायेगा की तू हार जायेगा।
तेरे हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा पर तू अपना हुनर दिखायेगा
उसी कमजोरी को तू अपना ताकत बनाएगा उस दिन ये डर तुझसे डर जायेगा।
डर का खेल निडर होकर खेल
डर से मत डर..
डर से मत डर.. आगे बढ़ भुला दे डर कुछ अलग कर।
Read Also :-