Inspirational Quotes In Hindi
न थके है पैर न कभी हिम्मत हारी हैं हौशला हैं कुछ करने का और सफर आज भी जारी है। देखा हुआ सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना किया जाये। थोड़ा सब्र रखो इंतिहान अभी जारी है एक दिन वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी हैं।