जब भी तुम पढ़ रहे होंगे तब भी लोगो ने सुनाया होगा, जब तुम कॉलेज गए तब भी लोगो ने तुम्हे सुनाया होगा, जब तुमने नौकरी की तब भी लोगो ने सुनाया होगा और जब तुमने बिज़नेस करना चाहा तब भी लोगो ने तुम्हे सुनाया होगा और जब भी तुमने कुछ नया करने की कोशिश की तब भी लोगो ने तुम्हे सुनाया होगा।