Sad Quotes In Hindi – अब उनसे भी क्या शिकायत करनी।

जो कहते थे जी ना सकेंगे तेरे बिना वो आज भी ज़िंदा है किसी और से ये सब कहने के लिए। अब उनसे भी क्या शिकायत करनी जिनकी कानो तक आपकी आवाज़ ही नहीं पहुँचती। वादे तो हज़ार किये थे तूने चल बता दे उनमे से कोई एक जो तूने निभाया हो।