अपने आप से प्यार करना सीखो
Apne Aap Se Pyar Karna Sikho Motivational Story In Hindi Short Motivational Speech For Success in Life Here, You Can Read Latest Collection Short Motivational Speech In Hindi For Students Life Lessons Motivational Quotes Success Story And Tips
Motivational Story In Hindi – एक छोटे से गॉव में एक आदमी रहता था उसके घर के पास में एक पहाड़ था जहा पर वह रोज सुबह जाता वहा पर थोड़ी देर उस पहाड़ पर बैठता फिर वापिस आ जाता।
तो रोज़ की तरह वह सुबह-सुबह जा रहा था पीछे से उसका छोटा सा बेटा आया उसने आ करके उसका हाथ पकड़ लिया और कहा की आज मैं भी आपके साथ चलूँगा उसने पहले तो उसको थोड़ा सा समझाया और मना किया कहा की जो रास्ता है वो बहुत ही छोटा है और चढ़ाई बहुत ज्यादा है तो तू मेरे साथ नहीं चल पाओगे।
लेकिन फिर जब उस बेटे ने जिद करी तो पिता मान गया वो दोनों पहाड़ पर चढ़ने लगे पिता ने बेटे का हाथ कस करके पकड़ा हुआ था, लेफ्ट साइड में पहाड़ थी और राइट साइड में खायी थी और रास्ता बहुत ही छोटा था।
वो पहाड़ की चोटी तक पहुंचने ही वाले थे तभी रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर आया क्योकि पिता उस रास्ते से रोज आता था तो उसको पता था की वहा पर पत्थर है तो वह साइड से निकल गया लेकिन जो बेटा था उसका ध्यान कही और था तो उसका घुटना जा करके उस बड़े से पत्थर से टकरा गया।
उस बच्चे के मुँह से एक चीज़ निकली और जैसे ही वह चीखा उसकी आवाज उन पहाड़ो में गुजने लगी इससे पहले उस बच्चे ने कभी भी अपनी आवाज की गूंज नहीं सुनी थी तो उसे समझ नहीं आ रहा था की ये क्या हो रहा है वह अंदर से थोड़ा सा घबड़ा गया और उसे लगा की सायद कही कोई है जो छुपकर उसे देख रहा है और उसका मजाक उड़ा रहा है।
फिर उस बच्चे ने बोला “कौन हो तुम” तो जब उस बच्चे ने उस गूंज को सुना तो उसे गुस्सा आ गया उसे लगा की कौन है ये जो मेरा मजाक उड़ाए चला जा रहा है फिर उसने गुस्से से कहा की मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं और फिर जैसे ही उसने उस गूंज को सुना वह घबड़ा गया उसके पिता समझ गए थे की क्या हो रहा है।
उसने अपने पिता का हाथ कस के पकड़ लिया और उनसे पूछा की कौन है ये जो मुझे इतना तंग कर रहा है कौन है ये जो मुझे इतना डरा रहा है तो उसके पिता थोड़ा सा मुस्कुराये और उन्होंने खायी की तरफ देखा और जोर से बोला मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ वह सुनकर वह बच्चा हैरान हो गया और उसे समझ नहीं आया की हो क्या रहा है।
क्योकि वही इंसान जो उसका मजाक उड़ा रहा है उसको तंग कर रहा है वह उसके पिता को बोल रहा है की मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ तो उसके पिता अपने बेटे को देखा और वो समझ गए की उसके मन में क्या चल रहा है और फिर दुबारा उन्होंने बोला तुम बहुत अच्छे हो और ये सुनकर उनका बेटा थोड़ा सा मुस्कुराया और पूछा अपने पिता से की ये क्या हो रहा है।
फिर उसके पिता ने अपने बेटे को समझाया ये जो आवाज तुम सुन रहे हो ना ये किसी और की नहीं है ये तुम्हारी ही आवाज है जो की पहाड़ो में गूंज रही है और तुम्हे अपनी ही आवाज सुनाई दे रही है जैसे तुम बोलते हो ठीक वैसा ही तुम्हे सुनाई देता है अगर तुम गुस्से से कुछ कहोगे तो पलट करके जो आवाज आएगी उसमे भी गुस्सा होगा लेकिन अगर तुम कुछ अच्छा कहोगे तो वो आवाज भी अच्छी होगी।
बिलकुल इसी तरह से हमारी जिंदगी में भी होता है जैसा तुम अपने मन में इस जिंदगी के बारे में सोचते हो ये जिंदगी तुम्हारे लिए बिलकुल वैसी ही हो जाती है अगर तुम मन ही मन अपने आप से ये बोलते रहोगे की मेरी जिंदगी तो बहुत बुरी है तो तुम्हारी जिंदगी सच में बुरी हो जाएगी और अगर तुम अपनी जिंदगी से प्यार करोगे तो तुम्हारी जिंदगी भी तुमसे प्यार करेगी।
ये बात उस बच्चे के दिमाग में घर कर गयी और फिर वे दोनों उस पहाड़ की चोटी पर गए लेकिन बच्चे के दिमाग में यही बात घूम रहा था और फिर वह बच्चा खिलखिला कर हँसा और उसने अपने दोनों हाथ खोले और अपनी पूरी ताक़त से बोला मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।
Read Also :-