सपना पूरा करने को तड़प जाओगे
Powerful Motivational Speech In Hindi Life Inspirational Topic In Hindi Here, You Can Read Latest Collection Short Inspirational Speech In Hindi For Students Life Lessons Motivational Quotes Success Story And Tips
Powerful Motivational Speech In Hindi – दुनिया सबसे बड़ा Motivation क्या है वो क्या है जो आपको हर वक्त पुश करेगा जो आपको बार-बार याद दिलाएगा की हम ऐसे खाली नहीं बैठ सकते कुछ करो। वो क्या ऐसी चीज़ है जो की हमारे अंदर के पावर को जगाएगी आखिर सबसे बड़ा मोटिवेशन है क्या? क्या वो पैसा है, नाम है, फेम है, ब्रेकअप है नहीं ! इनमे से कुछ भी नहीं है।
अगर दुनिया का कोई सबसे बड़ा मोटिवेशन है तो वो है आपके हालात, आपके फॅमिली के सिचुएशन। ये चीज़ जो आपसे करवा सकती है ना वो और कोई पावर आपसे नहीं करवा सकती। पैसो का लालच वो आपसे नहीं करवा सकता जो पैसो की कमी आपसे करवा सकती है। आपका कभी-कभी मन करता होगा ना की ये खरीद लू लेकिन सिर्फ पैसो की वजह से उन ख्वाईशो को मारना पड़ता है, मन करता होगा ना की यार ये खा लू लेकिन फिर पैसो की वजह से मुँह मोड़ना पड़ता होगा।
सोशल मीडिया पर आप दुनिया भर के नयी-नयी चीज़ो को देखते होंगे और जब वहा से बाहर आते हो अपनी ज़िंदगी में देखते हो तो कुछ नहीं है। मन किया की कही जाने का और जाने के लिए गाड़ी ही नहीं है और गाड़ी है तो पेट्रोल का पैसा नहीं है जितना हम दिन में कमा नहीं रहे है उससे ज्यादा खर्च हो रहा है रात को चैन से सो नहीं सकते। सोने से पहले रोज़ टेंशन होता है की मेरा क्या होगा और कुछ होगा भी या नहीं होगा।
आपके जो पैरेंट्स है वो खून पसीना बहा कर काम कर रहे है और वो भी सिर्फ थोड़े से पैसो के लिए जिसमे आप सिर्फ सर्वाइव कर पा रहे हो वो कमाने के लिए दिन रात कितना कुछ सहते है। कभी कभी मन नहीं करता होगा, माइंड थक जाता होगा, पूरी बॉडी थक जाती होगी, कई लोगो की बातें सुन्नी पड़ती होगी लेकिन फिर भी वो करते है क्यों, क्योकि उनके हालत उनसे करवा रहे है।
मान लो आप किसी इवेंट में, सेमिनार में, किसी शो में, सेलिब्रेशन में, किसी पार्टी में कही पर भी आप गए वहा पर आपने देखा होगा कुछ लोगो को बहुत इज्जत मिलती है। आपके अंदर भी आता होगा की काश ये सब मुझे मिले, काश मुझसे भी लोग बात करने को तरसे। सब लोग वहा पर अच्छे-अच्छे कपडे पहनकर आये है सिर्फ आपके ही कपडे वहा पर सबसे बुरे है आप ही वहा पर सबसे बुरे दिख रहे हो तो ऐसे में अंदर से आग लगेगी ना की मुझे बदलना है अपनी हालातो को नहीं रहना है मुझे इन हालातो में।
सायद अभी लोग आपको मुँह लगाना भी पसंद ना करे और ये चीज़ आपको अंदर ही अंदर हर वक्त खा रही होगी की क्यों मुझे कोई पसंद नहीं करता, क्यों लोग मेरी वैल्यू नहीं करते। देखो लोग आपकी वैल्यू करेंगे जब आपके पास में पैसा होगा जब आपका नाम होगा और इक इंसान का नाम होता है उसके नाम से इसीलिए काम ऐसा करो की नाम हो जाये और नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाये। कोई अगर आपको निचा दिखाए, कोई आपको अपनी औकात दिखाए, आपका मजाक बनाये, आपको इग्नोर करे, आपकी खुशिया छीने तो चुन-चुन कर उनका नाम लिखो और जो तुझे गुस्सा आता है ना उस गुस्से को उस एनर्जी को अपनी जिंदगी बदलने में यूज़ करो।
बहुत लकी इंसान हो तुम अगर तुम्हारे पास कुछ नहीं है तो क्योकि यही वो टाइम है जो तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं होगा सिवाए पाने के लिए और जब इंसान अपने दम पर जमीन से उठकर आसमान की उचाईयो को छूता है ना तो उसकी वैल्यू बहुत ज्यादा होती है इस दुनिया में लोग उसे ही पसंद करते है जो जमीन से उठकर आसमान की उचाईयो पर अपने दम पर जाते है। इसीलिए लकी हो तुम अगर तुम्हारे पास कुछ नहीं है तो और यही वो वक्त है जब तुम कुछ भी कर सकते हो कितना भी बड़ा कर सकते हो और इतना कुछ पा सकते हो अपने जिंदगी में जितना दूर-दूर तक किसी के पास में नहीं है।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त को बदलना सीखो मजबूरियो को मत कोशो हर हाल में चलना सीखो खुद से जितने की ज़िद है मुझे खुद को ही हराना है मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है ख्वाहिशो का कैदी हूँ मुझे हक़ीकते सजा देती है आसान चीज़ो का सौक नहीं है मुझे मुश्किलें मज़ा देती है जिंदगी मुश्किलों से भरी हुयी है हौसला हमें अपने अंदर भरना है मुश्किलें हर इंसान पे आती है बस कोई निखार जाता है तो कोई बिखर जाता है एक अलग पहचान बनाने की आदत है मेरी तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी।
जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते है तो खामोसी से मेहनत करते जाओ, करते जाओ क्योकि मेहनत से एक दिन शोर होगा याद रखना एक दिन तुम्हारा भी दौर होगा। तो ये Powerful Motivational Speech In Hindi आपको जरूर पसंद आयी होगी ऐसे ही और ऐसे ही और Motivational Speech के लिए मोटिवेशन की आग को Subscribe कर ले।
Read Also :-