मैं कैसे रुक जाऊ
Hardest Motivational Speech In Hindi For Students Success In Life Successful Inspirational Story In Hindi Here, You Can Read Latest Collection Short Motivational Speech In Hindi For Students Life Lessons Motivational Quotes Success Story And Tips
Hardest Motivational Speech In Hindi – जब अंदर से आवाज आती है की यार थोड़ा सो लेते है तो मेरे पापा के पॉकेट के रखे चिल्लर की आवाज मुझे जगा देती है। ये ज़िंदगी क्या सिखाएगी मुझे? मेरे ज़िंदगी के पहले टीचर मेरे पापा थे और मैंने उन क्लासो को अच्छी तरह सीखा है। ये ज़िंदगी क्या डराएगी मुझे ? मैंने डर को पापा से हारते हुए देखा है। टूट-टूट कर जुड़ना पाने पापा से सीखा है, जुड़-जुड़ कर आगे बढ़ना मैंने पापा से सीखा है।
यार पापा में एक बात तो होती है। जितने खडूस दीखते है ना उतने होते नहीं है। यार पापा में एक बात तो होती है जितने मजबूत दीखते है ना उतने ही अकेले में आँशु जरूर बहाते है। रूक जाना मेरे लिए सबसे आसान है पर रुक कैसे जाऊ मेरे पाप के पसीने की बुँदे टपक रही है। सो जाना मेरे लिए आसान है पर सो कैसे जाऊ जाने कितनी राते हो गए मेरे पापा के जगे हुए।
बचपन में जब गिर जाता था तो पापा ऊँगली पकड़कर उठाते थे और बोलते थे की साबास बेटा कुछ नहीं हुआ। आज मेरे वही पापा खुद गिरने के कगार पर है आज मेरे वही पापा इस ललकार पे है की मैं अकेला नहीं हूँ मेरा बेटा मेरे साथ है। जिसको बाप की ऊँगली पकड़ने का मौका मिलता है ना उसको ज़िंदगी में कभी और किसी सहारे की जरुरत नहीं पड़ती।
हां मेरे खून में पहले से ही है जितना, मेरे किस्मत तो मेरे पापा ने पहले ही लिख दी थी जब मुझे पेन पड़कना सिखाया था और तजुक की बात ही की मैं अब भी किस्मत में कमिया निकलता हूँ। जो बोलते ही ना की पापा तो ऐसे ही बोलते है उनका काम है बोलना वो लोग उनसे पूछिए जिनके बाप नहीं है। अरे ये मुश्किलें क्या रोकेंगी मुझे जब मेरे पापा बुखार में भी काम पर जाने से नहीं रुके।
अरे ये दुनिया क्या डराएगी मुझे जब मेरे पापा ने इस डर को हमेशा हराया है की कल के राशन का क्या होगा, कल की मजदूरी का क्या होगा, मेरी फ़ीस का क्या होगा? मुझे तो पता ही नहीं था आज से पहले की जी तरह से अपन पापा को अपना हौसला समझता हूँ उसी तरह से मेरे पापा का हौसला मैं हूँ क्योकि वो हर दिन इस हिम्मत से काम पर जाते है की मेरे बेटा पढ़ रहा है ना वो बड़ा हो रहा है ना और मैं देख क्या कर रहा हूँ यहाँ।
जिस भगवान जैसे बाप ने मेरी किस्मत लिखी उसी की कीमत में कांटे लिख रहा हूँ मैं.. मैं देख क्या कर रहा हूँ। जिस इंसान को बचपन में देखकर किसी भी पत्थर को किसी भी गड्ढे को देख कर पर कर जाता था ये सोच कर क्या डर है यार.. उस पार मेरे पापा खड़े है ना आज मैं उसी व्यक्ति को मैं अपनी आजादी के बिच में आने वाली दीवार मान रहा हूँ। अरे अगर कोई तुम्हारी सफलता से खुश होगा ना तो वो या तो तुम खुद होंगे या तुम्हारे माँ बाप होंगे।
मैं उनका दर्द समझ सकता हूँ जिनके पापा नहीं है इसलिए फिकर मत करना दोस्त तुम वो बनना जो तुम्हारे पापा अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं बन पाए लेकिन उस जगह पर तुम्हे हमेशा देखना चाहते थे और अगर यह भी नहीं पता की वो तुम्हे क्या बनता हुआ देखन चाहते थे तो मैं बताता हूँ सिर्फ और सिर्फ मेहनत करके सफल होने वाला एक इंसान।
इसे हर उस व्यक्ति और स्टूडेंट्स के पास जरूर पहुँचाना जो तमाम मुश्किलों के बाद भी कुछ बड़ा करना चाहता है अपने माँ बाप का नाम रोशन करना चाहता है।
Read Also :-
Very powerful motivational 👏