माँ-बाप के लिए कामयाब होना भाई
Best Inspirational Speech In Hindi Maa Baap Ke Liye Kamyab Hona Hai Here, You Can Read Latest Collection Short Motivational Speech In Hindi For Students Life Lessons Motivational Quotes Success Story And Tips
Inspirational Speech In Hindi – जब यह साल सुरु हुआ था कुछ न कुछ वादा सबसे किया था। इस साल में माँ मैं ये घर की तकलीफ दूर कर दूंगा, पापा अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बहन तू फीस की टेंशन ना ले तेरा भाई है ना।
ये घर बनवा दूंगा, बहुत पैसे कमा लूंगा, पढाई भी कर लूंगा। चलो वादे के अनुसार कुछ दिनों तक एक चित होकर अपने लक्ष्य के प्रतिक खुद को समर्पित किया फिर जैसे-जैसे दिन हफ्ते और महीने बीते धीरे-धीरे फिर से वही आलश्य कल पर टालता हुआ मैं हर काम सोशल मीडिया और Smartphone Addiction के लत में जकड़ता हुआ मेरे एक-एक समय का दाम बेदाम होने लगा।
पता नहीं कैसे सब जानते हुए भी इस मतलबी फरेबी लोगो के साथ फिर से अपना दिल लगा लिया। जिस जगह पर समय की बर्बादी होता हो पल भर की ख़ुशी के लिए वही जाकर अपना कीमती वक्त बर्बाद करने लगे।
क्या सोच रहा है भाई ! लगता था ना की शुरुआत में की बहुत टाइम है, पूरा साल है अपने पास, देखा पूरा साल निकल गया ना, मुश्किल से अब कुछ ही महीने बचे है तेरे पास और हर बार की तरह इस साल भी तू पीछे है। कभी सोचा है की कितना टाइम बचा है तेरे पास बोलता तो सबको खूब है की इस किराये के घर को छोड़कर खुद की एक जमीन लूंगा और एक सुन्दर सा घर बनवाऊंगा और घर की तकलीफ ख़त्म कर दूंगा।
भाई एक घर को बनने में भी एक साल का समय लग जाता है, कभी अपनी उम्र देखी है, खुद की इनकम देखा है, कभी खुद को कैलकुलेट किया है। तुझे वो सपनो का घर बनाने में कितना साल लग जायेगा और सपने तो तेरे बहुत बड़े और भी है और मानता हूँ मैं तेरे पास उसके लिए वैसे प्लान भी पड़े है कोई सक नहीं मुझे तेरे सपनो पर बस मुझे सक है तो तेरे मेहनत पर।
माफ़ करना भाई आज बहुत डीप लिख रहा हूँ लेकिन मेरी एक और बात याद रखना अपनी उम्र और इनकम के साथ उनकी उम्र और हेल्थ का भी ख्याल कर लेना जिन्होंने तुझे इस धरती पर लाया, जिन्होंने तुझे ये दुनिया दिखाया, जिन्होंने तुझे इस काबिल बनाया की जो तू सोच ले वो तू कर सके। जिनके लिए तू ये सपने देखता है खुद कामयाब होकर जिनको सारी खुशी देना चाहता है बस ध्यान देना मेरे दोस्त तेरी कामयाबी का सफर इतना लम्बा ना हो जाये की जिसके लिए तू कामयाब होना चाहता है वो ही तेरे पास ना रहे।
तेरी भी गिनती उस बद-किस्मती सन्तानो में ना हो जाये जो जीते जी अपनी अय्यासी और मौज मस्ती के लिए अपने भगवान को तकलीफ दे जाये। भाई इस दुनिया में ना हर कोई एक ना एक दिन कामयाब हो ही जाता है कामयाबी छोटी हो या बड़ी वो उसकी सोच पर करता है किसी के लिए उसकी कामयाबी नौकरी एक खुद का घर, किसी के लिए खुद का Startup या खुद की कंपनी में होती है वो निर्भर करता है उसकी सोच पर।
तू भी अपनी सोच के अनुसार एक ना एक दिन वो बन जायेगा जो तू चाहता है लेकिन वह कामयाबी किस काम की जब उसके साथ वो ना रहे जिसके लिए वो कामयाब होना चाहता है। वो कामयाबी किस काम की जो एक उम्र के बाद मिले। आज की जो एनर्जी है ना पता नहीं कल ये हो ना हो, आज जीने के लिए कितने टाइम है पता नहीं कल ये हो ना हो, आज तू जो अकेला है ना अरे यही तो काम करने का मौका है पता नहीं कल ये मौका मिले ना मिले।
समय तो भाग रहा है दोस्त खुद से जो वादा किया था ना उसको पूरा करने के लिए लड़ो यार पता नहीं कल ये लड़ने की ताक़त रहे ना रहे। वो कहते है ना समय की कदर करना सिख लो वार्ना तुम्हारी कोई कदर ही नहीं करेगा।
Read Also :-