Inspirational Quotes In Hindi
हज़ारो लोग आये इस दुनिया में हज़ारो लोग चले गए, कितने लोग मिट्टी में मिल गए तो कितनो के मिट्टी के पुतले बन गए कर कुछ ऐसा की तेरा नाम बन जाये, बन कुछ ऐसा की तू लोगो के लिए मिसाल बन जाये, चाहे कितनी भी बार गिरे तू सफलता के रास्ते पर, लेकिन जब भी तू उठे इक नया इतिहास बन जाये।