Best Inspirational Quotes In Hindi
इस दुनिया के लोगो का काम ही यही है की कभी भी क्रेडिट लेने में पीछे नहीं हटते, तुम उन लोगो की बातो में ना आकर अपने सपनो को पूरा कर सकते हो, अब और नहीं है इस दुनिया वालो को सहना मुझे जो करना है वो कर के चला जाऊंगा इतिहास रचने आया हूँ इतिहास रचकर ही जाऊंगा।