Best Life Quotes In Hindi
वो रिश्ते बहुत कमजोर होते है जो किसी की बातों में आकर तोड़ दिए जाते है। जब किसी रिश्ते में ज़िद और अकड़ आ जाये तो ये दोनों जीत जाते है लेकिन रिस्ता हार जाता है। चुगली की धार इतनी तेज़ होती है जो खून के रिश्ते को भी काट कर रख देती है। ज़िंदगी पर बस इतना ही लिख पाया हूँ मैं, बहुत मजबूत रिश्ते थे लेकिन बहुत कमजोर लोगों से।