Best Positive Quotes In Hindi
कभी कभी कुदरत जान बुझ कर हमे मुश्किल हालतों में डालती है ताकि उन लोगों के चेहरों पर लगे नकाब हम देख सके जिन पर हम आँख मूँद करके भरोशा करते है रिश्ते खून के नहीं होते विस्वाश के होते है अगर विस्वाश हो तो पराये भी अपने हो जाते है और अगर विस्वाश ना हो तो अपने भी पराये बन जाते है। दो पल के रिस्तो से प्यार भरा रिस्ता बिखर जाता है होश तब आता है जब वक़्त निकल जाता है।