Motivational Quotes In Hindi
सपने तू देख आसमान को छूने के पर रहना तू ज़मी पर जिससे पराये भी तेरे अपने बन जाये, बन कुछ ऐसा की लोग तेरे दीवाने बन जाये और जब भी तू मिट्टी पर बैठे लोग तेरे साथ बैठ जाये जगा तू अपने अंदर एक जूनून जितने का, अगर तू अकेला भी राह में निकले तो तेरे पीछे दुनिया वाले चलने लग जाये।